चाँद पर कोई बूढ़ी औरत नहीं रहती!

ग्वालियर में रहने वाले अमित उपमन्यु  से मेरी मुलाक़ात कविता समय -१ के दौरान हुई. ट्रेनिंग से इंजीनियर, साफ्ट बाल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, संगीत में प्रशिक्षित और साहित्य के प्रतिबद्ध पाठक अमित इन सब के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं...इन दिनों वे कुछ फिल्मों के स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. उनकी कविताओं से परिचय होना मेरे लिए उनके एक नए पहलू से रु ब रू होना था. समकालीन मुहाविरे में लिखी ये कवितायें अपनी अंतर्वस्तु में प्रगतिशील-यथार्थवादी धारा के व्यापक परिदृश्य का एक ज़रूरी हिस्सा लगती हैं. इनमें सबसे अलग लगने वाली बात की जगह सबके साथ लगने की बात ज़्यादा नज़र आती है. किसी विशिष्टता की जगह ये कवितायें एक आधुनिक युवा की आँखों से दुनिया को देखते हुए अपने समय, समाज से जद्दोजेहद की कवितायें हैं. असुविधा पर अमित का स्वागत.... 


निर्माण

जहाँ से मैं आया हूँ
वहाँ कोई नहीं समझेगा यह भाषा
बेहतर है फिर से सो जाया जाए
या खोजें कोई नया शहर

कई बार सोते रहना भी एक खुशनसीबी है
बंद पलकों के नीचे से कई जलजले गुज़र चुके होते हैं
बिना तुम्हारे आंसू या पसीने से भीगे
और तुम्हारे सपने में नाचती सिंड्रेला की सफ़ेद ड्रेस अब भी बेदाग़ है

खौलती बातें हर कान के लिए नहीं होतीं
गूढ़ समझे जाने से अच्छा है मूढ़ समझा जाना
ज्वालामुखी आंधी-तूफानों से अपने मन की बात नहीं कहते
वो सदियों तक ध्यानमग्न रहते हैं एटलस की अंगड़ाई के इन्तेज़ार में|

फिर से सो जाना जागने से भी ज्यादा मुश्किल है
नए शहर बनाने से आसान है नयी ज़मीन का निर्माण  
खौलती भाषाओँ का समंदर में विसर्जन
छांट देता है जहरीली गैसें
और देता है एक ठंडी, मज़बूत ज़मीन
नए रास्तों और नयी बस्ती के लिए
जैसे एक सौम्य भाषा
हर कान के लिए  


जानना

एक इंसान सबसे अच्छा शिक्षक होता है
जब नहीं जानता कि वह कुछ सिखा रहा है|
जानवर हमेशा अच्छे शिक्षक होते हैं
वे सिर्फ सीखना जानते हैं|
निर्जीव वस्तुएँ एक ज्ञानहीन दुनिया में रहती हैं
वे भेदभाव नहीं करतीं|

जानना एक अंतहीन सफ़र है
विस्मृति मोक्ष है


चाँद पर कोई बूढ़ी औरत नहीं रहती!

मुझे पसंद नहीं वह होना
जिसमें कुछ होना कुछ और होने जैसा हो जाता है|

मुझे पसंद नहीं बारिश की बूंदों जैसा गाने वाली कोयल
और न आवाज़ की नकल करते तोते
घोड़े पर सवार तलवारधारी योद्धा जैसे दिखने वाले बादल का नाम किसी इतिहास में दर्ज नहीं  
मुझे नफरत है उन परिंदों के झुण्ड से जो उड़ते समय शार्क जैसे लगते हैं|
पुराने प्रेम और घृणा मुझमें बस उतने ही समय जीवित रहते हैं जितना कोई पुराना अखबार
पुराने चेहरों की याद दिलाने वाले नए चेहरों का मेरे भविष्य में प्रवेश निषेध है

मुझे पसंद नहीं वहाँ होना
जहां अपना होना किसी और होने जैसा हो जाता है|

एक सत्य का सत्य होना बहुत ज़रुरी है
सत्य जैसा होना निरर्थक

परिचित की तलाश एक हिंसक प्रक्रिया है  –
जीवन, आनंद और सौंदर्य की हत्या के लिए
चाँद पर सिर्फ गड्ढे हैं,
वहाँ कोई बूढ़ी औरत नहीं रहती!



जंगल

भेडिये पूनम के चाँद की ओर मुंह उठाये रो रहे हैं
विषहीन साँपों को उनके चटख लाल-पीले रंगों ने बचाया रखा है अब तक
अँधेरी रातें ही भूख मिटाती हैं यहाँ
यहाँ ज़हर ही जीवन है|

पक्षियों और बंदरों का जो शोर देता है तालाब पर पानी पीते हिरणों को शेर के आने की आहट-
वही चुपके-चुपके शिकारियों से शेर की भी चुगली कर रहा है;
यहाँ किरदार समझना बहुत मुश्किल है|

गिरगिट तेज़ी से रंग बदल रहे हैं
पर चीज़ें रंग छोड़ने लगी हैं|
एक जंगली सूअर के शिकार पर
लक्कड़बग्घों के झुण्ड दौड़े चले आ रहे हैं;
आज तो दावत है!
यहाँ मृत्यु ही एकमात्र उत्सव है

यहाँ सब सुखी हैं
कोई विद्रोह नहीं करता  
क्यूंकि यहाँ कोई नियम नहीं|

मृत्यु पर दुःख यहाँ भी है
पर शोकसभाएं नहीं
विलाप नहीं
आंसू नहीं;
यहाँ दुख का अर्थ केवल सन्नाटा है
क्यूंकि यहाँ सभ्य लोग नहीं रहते,
यहां कोई शहर नहीं|
 

टिप्पणियाँ

चाँद पर भले ही कोई बूढी औरत ना रहती हो परन्तु आप इस तरह ब्लॉग पर आते रहिएगा ..अच्छा लगा पढकर ..बधाई !!!!!
चाँद पर भले ही कोई बूढी औरत ना रहती हो परन्तु आप इसी तरह यहाँ पर आते रहिएगा ...अच्छा लगा पढकर ..बधाई!!!!
बेनामी ने कहा…
पढ़कर मजा आ गया , बहुत सारी पंक्तियाँ उद्धरण के योग्य हैं...गूढ़ होने से अच्छा मूढ़ होना है..

Asmurari Nandan Misshra
Som Prabh ने कहा…
सुविधा की भाषा में न लिखी हुई कविताएं असुविधा पर पढा.आपकी संक्षिप्त सी टिप्पणी जायज है कि, "प्रगतिशील -यथार्थवादी धारा के व्यापक परिदृश्य का एक जरूरी हिस्सा लगती हैं."
वंदना शुक्ला ने कहा…
जानना एक अंतहीन सफर है /विस्मृति मोक्ष है |अच्छी कवितायेँ .....धन्यवाद अशोक जी
वंदना शुक्ला ने कहा…
जानना एक अंतहीन सफर है /विस्मृति मोक्ष है |अच्छी कवितायेँ .....धन्यवाद अशोक जी
अरुण अवध ने कहा…
अच्छी कवितायें अमित शर्मा जी की ! जीवन की सहज नैसर्गिकता मे आस्थावान कवितायें जो तथाकथित सभ्यता से विक्षुब्ध होकर जड़ों की ओर देखने वाले मन के उद्गार हैं ! बहुत बधाई अमित जी को और 'असुविधा' को धन्यवाद !
कवितायें पसंद आई | आप जिस तरह से नए युवा चेहरों को असुविधा पर अवसर देते हैं , वह सराहनीय है |..बड़े नामो के लिए न तो मंच की कमी है और न ही किसी संपादक की आवश्यकता ..|..सामान्य नामो और चेहरों के लिए ही इन दोनों की जरुरत है |..और अतिशयोक्ति ना लगे तो एक बात यहाँ कहना चाहता हूँ , कि कविता के परिदृश्य पर आज जिस तरह से नए और ताजे चेहरे चमक रहे हैं , उनमे से अधिकतर इन्ही ब्लागों की ही उपज हैं |अमित की कविताये भी उसी तरह से आशा जगाती है | इनमे प्रतिबद्धता भी है और पक्षधरता भी |...कहने का अंदाज तो बढ़िया है ही...बधाई अमित को ....
gaurav sharma ने कहा…
jaisa khoobsurat chehra vaisa hi khoobsurat chitran, itni kam umr main itni gehraayi se sochne ki kshamta virasat main mili hui lagti hai , well done....keep going
Tripurari ने कहा…
बड़ी अच्छी लगीं कविताए... बधाई अमित
Santosh ने कहा…
हालकि अपने स्वभाव के तहत मैं टकराव और विवाद से बचता हूँ; लेकिन मसला असुविधा और अशोक जी का है तो इतना यहाँ जरुर कहूँगा कि इन कविताओं को पढ़ते हुए यही लगा कि किसी अंगरेजी कविता का अनुवाद पढ़ रहा हूँ ! मुआफ कीजिये अशोक जी , लेकिन बकौल एक पाठक जो महसूस किया वही कह रहा हूँ ! इन कविताओं में सन्देश भले ही बढ़िया या प्रासंगिक हों लेकिन अभिव्यक्ति हिन्दी की नहीं लगती ! यह असुविधा उत्पन्न करने के लिए अमित जी से भी मुआफी मांगता हूँ !
अशोक, ये कविताएं निश्चित ही ध्‍यानाकर्षण करती हैं।
मुझे उम्‍मीद है कि यह कवि कुछ दखल पैदा कर सकता है। बधाई और शुभकामनाएं।
Onkar ने कहा…
Bahut sundar kavitayen
mridula pradhan ने कहा…
kya likhte hain.....wah.
दीपिका रानी ने कहा…
बहुत सामयिक और सुंदर लिखते हैं अमित.. सिर्फ दिल नहीं, दिमाग को छूती हुई कविताएं.. पढ़वाने का शुक्रिया
विशाखा विधु ने कहा…
"खौलती बाते हर कान के लिए नहीं होती"ये १ यथार्थ सी बात लगी.............
"इंसान सबसे अच्छा शिक्षक तब होता है,जब जानता नही कि कुछ सीखा रहा है..........."
इस वाक्य ने मन में विशेष हलचल पैदा की,,,,,,,,,,
अजेय ने कहा…
बहुत अच्छे ! इन्हे और पढ़ना चाहेंगे
जानना एक अंतहीन सफर है /विस्मृति मोक्ष है

अमित भाई को इन मानीखेज कविताओं के लिए बहुत बहुत बधाई ....और अशोक जी को शुक्रिया !
ANULATA RAJ NAIR ने कहा…
बहुत बढ़िया...........................

लाजवाब रचनाएँ

अनु
Basant ने कहा…
अमित की पुरानी कवितायें पहले पढ़ीं थीं लेकिन कुछ लिखा नहीं था उन पर. शायद मै कुछ और पढ़ना चाहता था.पिछली कविताओं की तुलना में अभिव्यक्ति और भाषा में काफी कुछ बदलाव दिखाई देता है. बिम्ब / प्रतीक पहले की तरह नये हैं और अपनी तरफ खींचते हैं. यह कवितायें कवि के भविष्य के प्रति आश्वस्त करती हैं.पहली कविता में दो बार सम्पाति शब्द का प्रयोग मुझे खटकता है और यह भी लगता है कि अमित को अपनी कविताओं को दुहराना चाहिए लेकिन इस सबके बावजूद मेरी बधाई ... अमित को कविताओं के लिए और असुविधा को उन्हें हमारे सामने लाने के लिए.
Priyanka Udeniyan ने कहा…
Is harfanmoula jadugar kavi ko tahe dil se salaam. Is umra main ye gahan chintanavishwasneey he.ishwar ne tumhe jis ratna se nawaza he use taumra sawarte raho..bahut badhai...aage badhte raho!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अलविदा मेराज फैज़ाबादी! - कुलदीप अंजुम

पाब्लो नेरुदा की छह कविताएं (अनुवाद- संदीप कुमार )

मृगतृष्णा की पाँच कविताएँ