ओबामा के रंग में यह कौन है- लीलाधर मंडलोई



ख्यात और अब वरिष्ठ हो चले कवि लीलाधर मंडलोई की यह कविता कल भाई कुमार मुकुल की फेसबुक वाल पर पढ़ी. पढने के बाद जिस कदर रोमांचित हुआ, मंडलोई जी को फोन लगाने से खुद को रोक नहीं पाया. पर उस तरफ उतनी ही निस्पृह आवाज़ थी...प्रशंसा की तमाम कोशिशों को अपने ठहाके से असफल करने के बाद पूछती हुई - 'तू दिल्ली आता है तो मिलता क्यूँ नहीं?'

खैर, यह कविता मुझे हर पाठ के बाद और रोमांचित कर रही है. अभी तुरत इस पर कुछ लंबा लिख पाने की हालत में हूँ नहीं. इतना ज़रूर कहूँगा कि हमारे समय में यह एक बड़े सच से टकराती हुई, सवाल करती हुई एक ऎसी कविता है जहाँ कवि किसी ऊंचे मंच से प्रवचन नहीं कर रहा, बल्कि भीड़ के बीच बोलने-बतियाने-सवाल करने की कोशिश कर रहा है. बाक़ी आप बताइये..



ओबामा के रंग में यह कौन है... 

मैं पढा-लिखा होने के गर्व से प्रदूषित हूं
मैं महानगर के जीवन का आदी,
एक ऐसी वस्‍तु में तब्‍दील हो गया हूं कि भूल-बैठा
अच्‍छाई के सबक

मेरा इमान नहीं चीन्‍ह पाता उन गुणों को और व्‍यवहार को,
जो आदिवासियों की जीवन-पद्धति में शुमार मौलिक और प्राकृतिक अमरता है
और एक उम्‍दा जीवन के लिए, बेहतर सेहत के वास्‍ते विकल्‍पहीन
मैं कविता में बाजार लिखकर विरोध करता हूं

मैं करता हूं अमरीका का विरोध और मान बैठता हूं
कि लाल झंडा अब भी शक्ति का अक्षय श्रोत है
वह था और होगा भी किंतु जहां उसे चाहिए होना, क्‍या वह है ...
मैं उसे देखना चाहता हूं आदिवासी की लाल भाजी, कुलथी और चौलाई में
मैं उसे पेजा में देखना चाहता हूं और सहजन के पेड पर
मैं एक आदिवासी स्‍त्री की टिकुली में उसके रंग को देखना चाहता हूं
और उसके रक्‍तकणों में
लेकिन वह टंगा है
शहर के डोमिना पिज्‍जा की दुकान के अंधेरे बाहरी कोने में

वह संसद में होता तो कितना अच्‍छा था
बंगाल और केरल में वह कितना अनुपस्थित है और बेरंग अब
वह किसानों से दूर किन पहाडियों में बारूद जुटा रहा है
वह कितना टाटा में और कितना मर्डोक में
और आम आदमी में कितना
धर्म में कितना
कितना जाति व्‍यवस्‍था में
स्त्रिोंयों में उसे होना चाहिए था और छात्रों में भी
किताबों में वह जो था हर जगह, अब कितना और किस रूप्‍ में
विचारों में उसका साम्राज्‍य कितना पुख्‍ता
उसे कुंदरू में होना चाहिए था और डोमा में
बाटी में और चोखा में
एंटीआक्‍सीडेंट की तरह उसे टमाटर में होना चाहिए
उसे रेशेदार खाद्य पदार्थ की तरह
पेट से अधिक सोच में होना चाहिए
अब उसे सूक्ष्‍म पोषक आहार की तरह दिमाग में बसना चाहए

हालांकि यह एक फैंटेसी अब
और विकारों को खत्‍म करने का ख्‍वाब कि मुश्किल बहोत
लेकिन उसे शामिल होना चाहिए कोमल बांस की सब्‍जी की तरह
कि वह हाशिए पर बोलता रहे और जरूरत की ऐसी भाषा में
कि कोई दूसरा सोच न सके उन शब्‍दों को
जिसमें लाल झंडे के अर्थ विन्‍यस्‍त हैं
रोजमर्रा के जीवन में शामिल रोटी, दाल और पानी की तरह
उसकी व्‍याप्ति के बिना, उस गहराई की कल्‍पना कठिन
जो लाल विचार की आत्‍मा है

महानगर की अंधी दिशाओं में,
एक अंतिम और साझे विकल्‍प के लिए,
मैं अब भी बस सोचता हूं
मेरी इस सोच में पार्टी की सोच कहां...
कहां बुद्धिजीवियों की सहभागिता और कामरेडों की यथार्थ शिरकत...
दिल से सोचने के परिणाम में दिमाग को भूल बैठे सब
और डूब गये उन महानगरों में जिनपर कब्‍जा अमरीका का
मैं अब भी लाल भाजी और कुंदरू के समर्थन में ठहरा हुआ
कि वह संगठन के लिए जरूरी
और पेजा और बाटी और हाशिए का जीवन,
जहां से अब भी हो सकती है शुरूआत...

यह मैं बोल रहा हूं जिस पर विश्‍वास करना कठिन कि मैं बोलता हूं
तो अपनी छूटी और बिकी जमीन पर खडा होकर
और वह तमाम उन लोगों की
जो न्‍याय के लिए अपने तरीके से लड रहे हैं
और उनके पास नहीं कोई मेधा और महाश्‍वेता ...
उनके पास है उनका भरोसा,कर्म और लडाई
मैं वहीं पहुंचकर, एक लाल झंडे को उठाकर कहना चाहता हूं कि
पार्टनर मैं भटकाव के बावजूद तुम्‍हारे साथ हूं
कि मैं महानगर में किंतु आत्‍मा के साथ वहां
जहां अब भी सुगंध है हाशिए के समाज की, संघर्ष की

मैं कुछ नहीं , संघर्ष का एक कण मात्र
विचार जहां अपने लाल होने की प्रक्रिया में हैं
और उनकी दिशा वहां है
जो महानगर का वह अंधेरा कोना नहीं
जहां लाल झंडा डोमिनो के पास जबरन टांग दिया गया है

ओबामा के रंग में यह कौन है...
मैं उसके खिलाफ हूं ....

टिप्पणियाँ

जैसे दिमाग में कुछ धड धड धड़कता हो ...
आज वाकई लाल विचार की आत्मा से मुलाकात हुई ...विचार जीवन में अब तो इसी तरह टटोले जायेंगे ...किसी भी कील पर टंगे रहने से परे ..ठीक वहाँ जहाँ वास्तविक स्वरूप में होना और बसना चाहिए ...जहाँ होना है वहाँ वो है नहीं ..इसकी बेचैनी सारे शब्दों से जैसे कांटो की तरह निकल कर चुभ रही है..
गनीमत है कि कवि स्‍वीकार करता है।
Ashok Kumar pandey ने कहा…
FB par

Misir Arun अपने सुविचारित लक्ष्यों को पाने की तीव्र उत्कंठा जब किसी कठोर बाधा से टकरा कर लौटती है तो खुद ही को खाने लगती है , आत्मनिंदा के पैने दाँत स्वयं की आत्मा को कुतरने लगते हैं ! महानगरीय जीवन की अभिजात्य किन्तु कृतिम जीवन शैली में गुम हो रहे अपने वजूद को बचाने और उसकी सार्थकता को एक सही दिशा में लगाने की छटपटाहट कविता में ध्वनित हो रही है ,जिसे कवि अकेला ही नहीं जी रहा है ,हमारे तमाम साथी ऐसी ही मनोदशा से गुजर रहे हैं ! आशा है यह छटपटाहट रंग लायेगी ! बहुत शानदार और विचारोतेजक कविता है साथी लीलाधर मंडलोई की ! उन्हें मेरी शुभकामनयें और आपका आभार अशोक जी इस कविता से जोड़ने के लिए
अपर्णा मनोज ने कहा…
ओबामा के रंग में ये कौन है
मैं जिसके खिलाफ हूँ ..
व्यथित कर देने वाली ... झनझनाहट पैदा करती .
Vandana Sharma ने कहा…
''मै एक आदिवासी स्त्री की टिकुली में उसे देखना चाहता हूँ और उसके रक्त कणों में'' ..कितने काश है इस कविता में, सहमती असहमति के बीच भी कविता लकीरों के फकीरों को टोकती है बदलाव की जरूरत के तहत अपने हस्तक्षेप करती ही है ..शुक्रिया भाई, इसे सांझा करने के लिए ....
कल्पना पंत ने कहा…
किताबों में वह था जो हर जगह, अब कितना और किस रूप में
विचारों में उसका साम्राज्य कितना पुख्ता
khud ko parakhane ke liye majboor kartee kavita
arun dev ने कहा…
सघन और सोचने से आगे करने पर विवश करने वाली कविता.
अपने सरोकारों को बड़े तीखेपन के साथ रखा है लीलाधर मंडलोई ने इस कविता में, खुद समेत सबको प्रताड़ित भी करते हुए, और इस तरह आँख में ऊँगली डाल के सच को दिखाते हुए. अच्छी बात यह भी है कि 'लाल'की लगभग सार्वत्रिक अनुपस्थिति के कारणों को एक कवि की तरह, और विचार-संपृक्त व्यक्ति की तरह रेखांकित भी किया है. यहां यह कहना अवांतर नहीं होगा कि गद्य में, पिछले दो महीने से, तो यह विमर्श जारी है ही, पर वहां वह एक साझे उपक्रम के रूप में सामने अता है. एक झकझोर देने वाली कविता के लिए उन्हें बधाई.
Mahesh Chandra Punetha ने कहा…
behad imandar abhivyakti....ek bechaini....ek chhatpatahat.....ek prashn khada karati hui....sochane ko vivash kar dene wali kavita.
अजेय ने कहा…
आग को आग कह देने भर से खत्म नही हो जाती बात, आग तो *होना* पड़ता है
sourabh sharma ने कहा…
बहुत अच्छी कविता और उनका कहा हुआ भी कि तू दिल्ली में आता है तो मिलता क्यों नहीं।
मंडलोई समकालीन हिंदी कविता के मूल्‍यवान कवि हैं। आदिवासियों के ओझल संसार को एक पूरे संग्रह के जरिए हमारे अनुभव संसार में जोड़ने वाले पहले कवि हैं वे...जारवा पर लिखी वे कविताएं....
मंडलोई जी हमारे समय के मूल्‍यवान कवि हैं। आदिवासियों के ओझल संसार को एक पूरे संग्रह के जरिए हमारे सामने लाने वाले अकेले और पहले कवि हैं वे... छिंदवाड़ा के पास उनका गांव और घर देखा मैंने तो मालूम हुआ कि उनकी कविता में जीवनतत्‍व कहां से आता है।
Shyam Bihari Shyamal ने कहा…
लीलाधर मंडलोई की यह कविता छूते ही भक्‍क से जल उठने वाली रचना है। ...हमारे दौर के भटकावों के भंवर को तोड़ती-मिटाती और साथ-साथ बहुत कुछ सुलझाती, बोलती-बतियाती हुई लेकिन गहरे उतरकर गूंजती रह जाने वाली रचना... नई जन्‍मी लौ-सी सार्थक कविता जो मन के गहन अंधेरे में सूराख की तरह राह बुनती चली जा रही है... बधाई और आभार...
Shyam Bihari Shyamal ने कहा…
लीलाधर मंडलोई की यह कविता छूते ही भक्‍क से जल उठने वाली रचना है। ...हमारे दौर के भटकावों के भंवर को तोड़ती-मिटाती और साथ-साथ बहुत कुछ सुलझाती, बोलती-बतियाती हुई लेकिन गहरे उतरकर गूंजती रह जाने वाली रचना... नई जन्‍मी लौ-सी सार्थक कविता जो मन के गहन अंधेरे में सूराख की तरह राह बुनती चली जा रही है... बधाई और आभार...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अलविदा मेराज फैज़ाबादी! - कुलदीप अंजुम

पाब्लो नेरुदा की छह कविताएं (अनुवाद- संदीप कुमार )

रुखसत हुआ तो आँख मिलाकर नहीं गया- शहजाद अहमद को एक श्रद्धांजलि